बलिदान दिवस पर पुनः सिवनी जिला हुआ गौरान्वित
बलिदान दिवस पर पुनः सिवनी जिला हुआ गौरान्वित 
मध्य-प्रदेश

बलिदान दिवस पर पुनः सिवनी जिला हुआ गौरान्वित

Raftaar Desk - P2

सिवनी, 29 जून (हि.स.)। जिले के मातृशक्ति संगठन महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर इंकलाब भारत फाउंडेशन दिल्ली के द्वारा आयोजित ई-सम्मेलन में श्रेष्ठ वक्ता के रूप में अपना प्रथम स्थान बनाया है। मातृशक्ति संगठन की अध्यक्ष सीमा चौहान ने सोमवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि शुक्रवार 18 जून का महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर इंकलाब भारत फाउंडेशन दिल्ली के द्वारा आयोजित ई-सम्मेलन में पूरे देश से कुल 37 हस्तियों को आमंत्रित किया गया गया था, जिसमें सिवनी जिले के मातृशक्ति संगठन का नाम भी शामिल किया गया। इस आयोजन में सभी ने 1857 की लड़ाई में महिलाओं का योगदान एवं आज के परिवेश में महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे, जिसमें पुनः संगठन ने विजय पताका लहराते हुए श्रेष्ठ वक्ता के रूप में अपना प्रथम स्थान बनाया। इंकलाब भारत के प्रो. जगमोहन सिंह शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भांजे है एवं इस परिवार की पुत्र वधु तेजी सिंधु ज्यूरी के रूप में शामिल रहीं। दोनों ने ही संगठन को इस जीत पर बधाई देते हुए कहा कि वो संगठन से मुलाकात का मन रखते हैं एवं हर हाल में संगठन के साथ खड़े रहने का वादा करते हैं। संगठन शहीद-ए-आजम भगत सिंह के परिवार से सम्मान पत्र पाकर अपने को धन्य समझता है। संगठन शुक्रगुजार है सिवनी के प्रशासन, प्रबुद्धजन, मीडिया , एवं देश भर की उस आवाम का जिन्होंने हमें यहाँ तक पहुंचाने के लिए हौसले दिए। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in