बड़वानी: लापरवाह पंचायत सचिव निलम्बित, रोजगार सहायक को पद से पृथक
बड़वानी: लापरवाह पंचायत सचिव निलम्बित, रोजगार सहायक को पद से पृथक 
मध्य-प्रदेश

बड़वानी: लापरवाह पंचायत सचिव निलम्बित, रोजगार सहायक को पद से पृथक

Raftaar Desk - P2

बड़वानी, 04 सितम्बर (हि.स.)। बड़वानी जिला पंचायत के सीईओ ऋतुराज ने शुक्रवार को पदीन दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही दर्शाने पर ग्राम पंचायत जामटी के पंचायत सचिव रामलाल चौहान को जहां तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है, वही ग्राम रोजगार सहायक कमल वास्कले को पद से पृथक करने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ सेंधवा को दिये हैं। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज ने बताया कि यह कार्यवाही बेलघाट निवासी संतरीबाई पत्नी जगन एवं गंगाराम पठान की शिकायत पर एसडीएम सेंधवा से कराई गई जांच के आधार पर की गई है। जानकारी अनुसार ग्रामवासियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सचिव एवं रोजगार सहायक ने जान-बूझकर अनियमितता व जालसाझी के उददेश्य से संतरीबाई, गंगाराम पठान, सकुबाई कायसिंग एवं हकारिया जिरभान को मिलने वाली प्रथम किस्त की राशि अन्य हितग्राही जगन भावन, चम्पाबाई गंगाराम, सुन्दरीबाई सिलदार एवं मिरलीबाई रावजी के बचत खाते में जमा कर दी है। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित दोषियों को अपने समक्ष बुलाकर पूछताछ की। जिस पर उक्त दोनों कर्मियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने उक्त कार्य सरपंच के कहने पर किया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in