प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने समरधा में लगायी चौपाल, गौ शाला सडक़ निर्माण के दिए निर्देश
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने समरधा में लगायी चौपाल, गौ शाला सडक़ निर्माण के दिए निर्देश  
मध्य-प्रदेश

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने समरधा में लगायी चौपाल, गौ शाला सडक़ निर्माण के दिए निर्देश

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 17 दिसम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर एवं हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार को आदमपुर छावनी में नगर निगम की कचरा खंती का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी, जिला पंचायत भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास मिश्रा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने बताया कि आदमपुर छावनी में कचरे के निष्पादन हेतु निगम प्रशासन द्वारा एक छोटी मशीन लगायी गयी है। बहुत जल्द इंदौर की तर्ज़ पर यहाँ बड़ी बड़ी मशीनों से कचरा निष्पादन किया जाएगा। गौरतलब है कि विगत माह पूर्व स्थानीय नागरिकों के साथ प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा द्वारा इंदौर जाकर उक्त मशीनों का अवलोकन भी किया गया था। शर्मा ने कहा कि कचरा खंती में जमा हुए हज़ारों टन कचरे से रिसने वाले पानी से आसपास के जल स्त्रोत दूषित हो चुके है। जिस वजह से यहाँ नागरिकों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा। उन्होंने निगम आयुक्त को अविलंब आज से ही पेय जल के तीन टैंकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि कचरा खंती के चारों और बड़े बड़े पौधे लगाएं जाएं। खंती के आसपास मवेशियों को देखकर नाराजग़ी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि खंती के आसपास मवेशी अथवा नागरिकों को आने जाने नही दिया जाए इसका विशेष ध्यान निगम प्रशासन रखे। शर्मा ने अर्जुन नगर से विस्थापित किये गए नागरिको से निगम प्रशासन द्वारा किये वादों को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। समरधा में लगायी चौपाल जिला पंचायत, वन विभाग, लोक निर्माण एवं राजस्व विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को समरधा जंगल पहुँचे। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने चौपाल लगाकर वर्षों पुराने राजस्व एवं वन विभाग के विवाद को सुलझाकर गौ शाला एवं सुदूर सडक़ निर्माण का रास्ता साफ किया। ज्ञात हो कि समरधा जंगल में वन एवं राजस्व भूमि के आपसी झगड़ों की वजह से विकास कार्य अवरुद्ध हो रहा है। यही कारण है कि आज तक हरिपुरा से समरधा तक सडक़ निर्माण नही हो सका। शर्मा ने उक्त सडक़ निर्माण का प्राक्कलन बनाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये। उन्होंने कहा कि प्रचलित वर्षों पुराने मार्ग पर सडक़ बनायी जाए इसके हर संभव प्रयास करूंगा। समरधा से प्रेमपुरा को सुदूर सडक़ में जोड़ा जाएगा जिसका निर्माण जल्द पंचायत द्वारा कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in