प्रदेशभर के नगर पालिका अध्यक्ष पहुंचे भोपाल, सीएम हाउस का किया घेराव
प्रदेशभर के नगर पालिका अध्यक्ष पहुंचे भोपाल, सीएम हाउस का किया घेराव  
मध्य-प्रदेश

प्रदेशभर के नगर पालिका अध्यक्ष पहुंचे भोपाल, सीएम हाउस का किया घेराव

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश में सभी नगर पालिका के अध्यक्ष सोमवार को सुबह भोपाल पहुंचे और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएम हाउस का घेराव किया। हालांकि, पुलिस ने सीएम हाउस से पहले ही उन्हें पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार प्रदेश के 100 से अधिक नगर पालिका अध्यक्ष सोमवार को सुबह से ही भोपाल में जुटने लगे थे। सभी सीएम हाउस के बाहर ही जमा हो गए। भीड़ बढ़ती देख जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये और सीएम हाउस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। बताया जा रहा है कि इनमें कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के नगरपालिका अध्यक्ष भी शामिल रहे। सभी ने एकत्रित होकर श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस का घेराव कर दिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें पॉलिटेक्निक चौराहा से आगे नहीं जाने दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों ने पॉलिटेक्निक चौराहे पर जोर-शोर से नारेबाजी करते हुए सरकार पर उनकी उपेक्षा के आरोप लगाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने उनके कार्यकाल को बढ़ाने के लिए अप्रैल में घोषणा कर दी थी, लेकिन इस पर अमल आज तक नहीं हुआ है। अगर अब भी सरकार ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया, तो वे किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजूू-hindusthansamachar.in