पॉलीथिन धरती की उर्वरक क्षमता नष्ट कर देती है : विमला
पॉलीथिन धरती की उर्वरक क्षमता नष्ट कर देती है : विमला 
मध्य-प्रदेश

पॉलीथिन धरती की उर्वरक क्षमता नष्ट कर देती है : विमला

Raftaar Desk - P2

दतिया, 08 सितम्बर (हि.स.)। पॉलीथिन प्राकृतिक तरीके से नष्ट नही होती जिस कारण से यह धरती के उपजाऊ क्षमता को नष्ट कर देती है। पॉलीथिन का उपयोग करना बर्तमान ही नही बल्कि भविष्य के लिए भी बहुत ही हानिकारक है। उक्त बात मंगलवार को अध्यक्ष वन स्थाई समिति व जनपद सदस्य श्रीमती बिमला तिवारी ने ग्राम पंचायत बरधुवां से प्रारंभ किया गया पॉलीथिन मुक्त अभियान के शुभारंभ करते हुये कही। इस दौरान,सरपंच प्रतिनिधि दशरथ सिंह लोधी, एडीईओ जाकिर हुसैन सिद्दीकी, आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती बबीता राजपूत,ग्रामीण पंचायत सचिव ने गांव की गलियो से घूमकर फैली पॉलीथिन को उठाकर सभी को समझास दी की अब कोई भी पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेगा और ना ही पॉलीथिन फैलाएगा। दुकानदारों को भी समझास दी की आज से कोई भी पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेगा। कपड़े के थैले का उपयोग करें। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष तिवारी/राजू-hindusthansamachar.in