पिता-पुत्र ने लड़की के गाने का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया, प्रकरण दर्ज
पिता-पुत्र ने लड़की के गाने का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया, प्रकरण दर्ज 
मध्य-प्रदेश

पिता-पुत्र ने लड़की के गाने का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया, प्रकरण दर्ज

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 09 अगस्त (हि.स.)। जिले के बाजना थाना अंतर्गत एक लड़की का वीडियो बनाकर उसे युट्यूब पर अपलोड कर शादी तुडवाने व बदनाम करने की धमकी के मामले में रविवार को पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, बाजना थाने पर फरियादी कांतिलाल पुत्र रावजी निनामा निवासी भडानखुर्द ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपित कालु मईड़ा व उसके पुत्र बदिया मईड़ा निवासी ग्राम मझोडिया ने उसकी लड़की का गाने का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया और जब उन्होंने वीडियो हटाने को कहा तो उनको दोनों आरोपितों ने अश्लील गालिया दी तथा लड़की को बदनाम करने और शादी तुड़वाने का कहने लगे । वहीं फरियादी के लड़के एवं लड़की के ससुर के मोबाइल पर अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन लगाकर परेशान कर अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी और बोला कि अगर रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे। पुलिस ने आरोपित पुत्र-पिता के खिलाफ धारा 294, 506, 469, 500, 190, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in