पिछोर में अंबेडकर प्रतिमा खंडन को कमलनाथ ने बताया शर्मनाक, भाजपा पर साधा निशाना
पिछोर में अंबेडकर प्रतिमा खंडन को कमलनाथ ने बताया शर्मनाक, भाजपा पर साधा निशाना 
मध्य-प्रदेश

पिछोर में अंबेडकर प्रतिमा खंडन को कमलनाथ ने बताया शर्मनाक, भाजपा पर साधा निशाना

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 06 अगस्त (हि.स.)। शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पर लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा ख्ंाडित होनेे के बाद अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है। बसपा नेताओं ने गुरुवार सुबह ही इस नाराजगी जताते हुए कलेक्टर के नाम स्थानीय तहसील कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मामले की निंदा कर जिला प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं। वहीं अब इस मामले में कांग्रेस भी कूद गई है। पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने घटनाक्रम को शर्मनाक बताते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। कमलनाथ ने ट्वीट कर घटना पर कड़ी निंदा जताई है, साथ ही भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शिवपुरी के पिछोर नगर में बाबा साहेब डॉ.भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा खंडित किये जाने की जानकारी मिली है। जब से प्रदेश में शिवराज सरकार आयी है, प्रदेश में अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के उत्पीडऩ की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। कमलनाथ ने एक अन्य ट्वीट कर घटना को निंदनीय बताते हुए कहा पिछोर नगर की यह घटना बेहद निंदनीय है। ऐसा कृत्य कर क्षेत्र का माहौल खऱाब करने का प्रयास किया जा रहा है। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि तत्काल इसके दोषियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। बाबा साहेब की प्रतिमा को वापस पुराने स्वरुप में ससम्मान स्थापित किया जाए व प्रतिमा की सुरक्षा के सभी इंतज़ाम किये जाये। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in