पांच लाख की फिरौती मांगने वाला आरोपित गिरफ्तार, कई संगीन अपराध में थी तलाश
पांच लाख की फिरौती मांगने वाला आरोपित गिरफ्तार, कई संगीन अपराध में थी तलाश  
मध्य-प्रदेश

पांच लाख की फिरौती मांगने वाला आरोपित गिरफ्तार, कई संगीन अपराध में थी तलाश

Raftaar Desk - P2

उज्जैन/नागदा, 25 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के नागदा में शुक्रवार शाम को पांच लाख की फिरौती मांगने वाले के कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित पर रतलाम में एक बच्चे का अपहरण का मामला दर्ज है। इसी मामले में रतलाम पुलिस ने आरोपि पर 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है। नागदा थाना प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा के मुतािबक, गुलफाम उर्फ कय्यूम (37) पुत्र मुन्ना खां निवासी जबरन कॉलोनी नागदा पर उज्जैन व रतलाम जिले के 4 अलग-अलग थाने में 19 प्रकरण दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, मारपीट, अवैध हथियार रखने, शासकीय कार्य में बांधा उत्पन्न कर कर्मचारी के साथ मारपीट करने के प्रकरण शामिल हैं। बदमाश पिछले 22 वर्ष से अपराध की दुनिया में है। पुलिस बदमाश को शनिवार को न्यायालय में पेश करेगी, जिसके बाद रतलाम पुलिस भी बदमाश से पूछताछ करेगी। 5 लाख की मांगी फिरौती पुलिस के मुताबिक गुलफाम ने शहर के कोयला व्यापारी अब्दुल सलीम को फोन कर 5 लाख की फिरौती मांगी थी। आरोपित ने चेतावनी थी कि 5 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मार दिया जाएगा। व्यापारी ने इसकी शिकायत मंडी पुलिस थाने में की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भादवि की धारा 386, 294 व 506 में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली गुलफाम अपने घर पर आया हुआ है उसके पास पिस्टल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गुलाफाम के पास से कोई हथियार नहीं मिला। रतलाम में कांग्रेस नेता की हत्या में शािमल बदमाश गुलफाम पर रतलाम के स्टेशन रोड थाना में 2 अपराध दर्ज है। रतलाम में अक्टूबर 2004 में कांग्रेस नेता व नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता आरआर खान की हत्या हुई थी। इस प्रकरण में पुलिस ने गुलफाम के खिलाफ भी 14 अक्टूबर 2004 को भादवी की धारा 302 में प्रकरण दर्ज किया था। कुछ माह पूर्व ही बदमाश ने रतलाम में एक बच्चे का अपहरण किया था। इस मामले में उस पर भादवी की धारा 363, 364 का प्रकरण दर्ज है। इस प्रकरण में गुलफाम फरार था और उस पर रतलाम पुलिस ने 5 हजार रु ईनाम भी घोषित कर रखा है। पुलिस को नशीली दवा पिलाकर हो गया था फरार गुलफाम को आरआर खान हत्याकांड में उम्रकैद की सजा हो गई थी और वह भेरवगढ़ सेंट्रल जेल में सजा भुगत रहा था। गुलफाम को 17 मार्च 2010 को उज्जैन जेल से नागदा पेशी पर ला गया था। पेशी से लौटते समय बदमाश ने बस में पुलिस को जूस पीला था। जिससे चारों पुलिसकर्मी मदहोश हो गए थे और वह फरार हो गया था। उस समय उन्हेल पुलिस ने उस पर प्रकरण दर्ज किया था। हिन्दुस्थान समाचार / कैलाश सनोलिया-hindusthansamachar.in