पवित्र धार्मिक स्थानों का होगा विकासः मुख्यमंत्री चौहान
पवित्र धार्मिक स्थानों का होगा विकासः मुख्यमंत्री चौहान 
मध्य-प्रदेश

पवित्र धार्मिक स्थानों का होगा विकासः मुख्यमंत्री चौहान

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 28 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के पवित्र धार्मिक स्थलों का समुचित विकास होगा। इसी तरह प्रमुख मेलों के बेहतर आयोजन होंगे। इस दिशा में तीर्थ स्थान और मेला प्राधिकरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने यह बात सोमवार को मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष माखन सिंह चौहान के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर कही। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि माखन सिंह तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण की गतिविधियों से इस प्राधिकरण को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। उन्होंने मालवीय नगर स्थित मेला प्राधिकरण के कार्यालय पहुँचकर अध्यक्ष माखन सिंह को बधाई भी दी। इस अवसर पर आध्यात्म, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in