परंपरानुसार दशहरा पर्व पर निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी
परंपरानुसार दशहरा पर्व पर निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी 
मध्य-प्रदेश

परंपरानुसार दशहरा पर्व पर निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी

Raftaar Desk - P2

उज्जैन, 24 अक्टूबर (हि.स.)। रविवार को दशहरा पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा महाकाल की सवारी दशहरा मैदान पर सीमा पूजन करने जाएगी। वर्ष में एक बार नए शहर में जानेवाली सवारी को लेकर उहापोह की स्थिति बन हुई थी। कोरोना महामारी के तहत सवारी निकालें या नहीं, इस बात पर जब प्रशासन किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा तो आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक बुलाई गई। बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, केबीनेट मंत्री डॉ.मोहन यादव,विधायक पारस जैन,कलेक्टर आशीषसिंह,एसपी सत्येंद्र शुक्ल और एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि इस बार सवारी तो परंपरानुसार,परंपरागत मार्ग से महाकाल मंदिर से निकलकर दशहरा मैदान तक जाएगी लेकिन इसका आकार छोटा होगा। सवारी का स्वागत करने के लिए सवारी मार्ग पर कोई मंच नहीं बनाया जाएगा। दशहरा मैदान पर जहां सीमा पूजन के बाद महाकाल की सवारी वापस मंदिर लौटती है और इसी दौरान रावण दहन हो जाता है, को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। आम आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी । राम-लक्ष्मण और हनुमान मौके पर ही मेकअप करके तैयार होंगे तथा औपचारिकता पूरी करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / ललित-hindusthansamachar.in