पन्ना: 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी
पन्ना: 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी 
मध्य-प्रदेश

पन्ना: 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी

Raftaar Desk - P2

पन्ना, 26 अगस्त (हि.स.)। सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने पन्ना जिले में बुधवार को एक पटवारी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि पटवारी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का प्रकरण समाप्त करवाने के एवज में रिश्वत फरियादी विकास जैन से रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। सागर लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि बस स्टैंड के पास समीप स्थित भूमि पर फरियादी विकास जैन द्वारा बाउड्रीवाल का निर्माण कर लिया गया था। इस पर तहसीलदार और पटवारी ने कुछ समय पहले विकास जैन के विरुद्ध शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रकरण दर्ज किया था। इस प्रकरण को खारिज करवाने और अतिक्रमण की भूमि में सुधार कार्य कराने के एवज में पवई हल्का के पटवारी राजेन्द्र सोनी द्वारा विकास जैन से एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। यह राशि उसे चार किश्तों में देने को कहा गया था। विकास जैन ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। उन्होंने बताया कि शिकायत की पुष्टि होने के बाद बुधवार को फरियादी विकास जैन को रिश्वत की पहली किश्त के 25 हजार रुपये लेकर पटवारी राजेन्द्र सोनी के पास भेजा। बस स्टैंड के पास जैसे ही पैसे दिये गये, उसी समय लोकायुक्त की टीम ने पटवारी राजेन्द्र सोनी को रिश्वत के पैसों के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपित पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in