नवदुर्गा महोत्सव में पहुंचकर किशोरी बालिकाओं को बताया कोरोना से बचाव के उपाय
नवदुर्गा महोत्सव में पहुंचकर किशोरी बालिकाओं को बताया कोरोना से बचाव के उपाय 
मध्य-प्रदेश

नवदुर्गा महोत्सव में पहुंचकर किशोरी बालिकाओं को बताया कोरोना से बचाव के उपाय

Raftaar Desk - P2

शिवपुरी, 20 अक्टूबर (हि.स.)। शिवपुरी में चाइल्डलाइन द्वारा मंगलवार को नीलघर चौराहा स्थित कुशवाह मोहल्ला में नवदुर्गा महोत्सव में किशोरी बालिकाओं के साथ रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सर्व प्रथम टीम द्वारा परिचय दिया गया और कार्यक्रम का उद्देश्य समझाया गया। इसके बाद टीम सदस्य विनोद परिहार द्वारा सभी को कोविड 19 संक्रमण महामारी से बचाव हेतु उपाय समझाए गए। एवं टीम सदस्य अरुण ने चाइल्डलाइन 1098 सर्विस की जानकारी से अवगत कराया गया और सिटी समन्वयक शालिनी दिवाकर द्वारा बच्चों के अधिकार बताए गए। बालिकाओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में बड़े उत्साह से भाग लिया गया सुंदर रंगोलियां बनाई गई। इसके बाद बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।स्वलप आहार वितरण किया गया। चाइल्डलाइन टीम से हिम्मत सिंह, विनोद परिहार, अरुण सेन, अवसार, सृष्टि और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा रायकवार, आशा शर्मा उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता-hindusthansamachar.in