नगद राशि व आभूषणों से सजाया महालक्ष्मी मंदिर का परिसर
नगद राशि व आभूषणों से सजाया महालक्ष्मी मंदिर का परिसर  
मध्य-प्रदेश

नगद राशि व आभूषणों से सजाया महालक्ष्मी मंदिर का परिसर

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 13 नवम्बर (हि.स.)। रतलाम के प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर जहां दीप ज्योति पर्व पर मन्नत के रुप में भक्तों द्वारा नगद तथा जेवरात चढ़ाने की परम्परा है। भक्तों को इसके बदले रसीद दी जाती है और निश्चित अवधि के बाद यह नगद राशि और जेवरात लौटा दिए जाते हैं। दीपावली के अवसर पर इस शासनाधिन मंदिर पर भक्तों की भीड़ काफी संख्या में रहती है, इतना ही नहीं मंदिर की लोकप्रियता को देखते हुए अन्य स्थानों के लोग भी दर्शन के लिए यहां पहुंचते है और देर रात तक लम्बी कतारे लगी रहती है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in