दिग्विजय सिंह ने भाजपा के मौन उपवास को बताया नौटंकी
दिग्विजय सिंह ने भाजपा के मौन उपवास को बताया नौटंकी 
मध्य-प्रदेश

दिग्विजय सिंह ने भाजपा के मौन उपवास को बताया नौटंकी

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 19 अक्टूबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर राजनीतिक घमासान मच गया है। भाजपा ने कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और प्रदेशभर में वरिष्ठ नेताओं पर कार्यकर्ताओं द्वार दो घंटे का मौन उपवास किया जा रहा है। इस मामले को लेकर पूर्व सीएम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कमलनाथ का समर्थन में उतर आए हैं और उन्होंने भाजपा नेताओं के मौन उपवास को नौटंकी बताते हुए कहा कि उनका मौन रखने का निर्णय उनकी समझ से परे है। दिग्विजय सिंह ने सोमवार को ट्वीट के माध्यम से कहा है कि - ‘कमलनाथ जी ने किस संदर्भ में इमरती देवी जी को "आइटम" कहा, मैं नहीं जानता। लेकिन विरोध में भाजपा ने मौन रखने का निर्णय समझ से परे है। जब हाथरस में दलित युवती का बलात्कार हुआ तब भाजपा के नेताओं द्वारा एक शब्द इस घटना के खिलाफ में क्यों नहीं निकला। मामा मदारी का रोल ना करो, नाटक नौटंकी बंद करो।’ हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in