जैसलमेर में बाबा रामदेवरा मेला को स्थगित किया गया
जैसलमेर में बाबा रामदेवरा मेला को स्थगित किया गया 
मध्य-प्रदेश

जैसलमेर में बाबा रामदेवरा मेला को स्थगित किया गया

Raftaar Desk - P2

मन्दसौर, 05 अगस्त (हि.स.)। जैसलमेर जिले के बाबा रामदेव मन्दिर स्थल रामदेवरा में अगस्त (भाद्रपद) माह में विख्यात रामदेवरा मेला आयोजित होता है तथा लाखों की संख्या में श्रदालू मेले में भाग लेते है, वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है तथा मेला आयोजित होने की स्थिति में प्रदेश व अन्य राज्यों से आए श्रदालुओं में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना है। अतः गृह मंत्रालय, भारत सरकार व गृह विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा उक्तानुसार जारी गाइडलाइन्स व कोरोना महामारी के मध्यनजर (भाद्रपद) माह में आयोजित होने वाले जिला जैसलमेर में बाबा रामदेवरा मेला को स्थगित किए जाने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /अशोक झलौया/विजयेन्द्र /राजू-hindusthansamachar.in