जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता : कृषि उप संचालक
जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता : कृषि उप संचालक 
मध्य-प्रदेश

जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता : कृषि उप संचालक

Raftaar Desk - P2

होशंगाबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में रबी सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं और किसानों द्वारा यूरिया समेत अन्य उर्वरकों की खरीदी की जा रही है। जिले में यूरिया की उपलब्धता लगातार कराई जा रही है। वर्तमान में यूरिया की कमी नहीं है व लगभग 8700 मे.टन यूरिया जिले के निजी, सहकारी व समस्त डबल लॉक केन्द्रों में उपलब्ध है। होशंगाबाद में 350 मे.टन, इटारसी में 382, बाबई में 275, सेमरीहरचंद में 537, पिपरिया में 1483, बानापुरा में 556 मे.टन यूरिया डबल लॉक केन्द्रों में उपलब्ध है। यह जानकारी बुधवार को कृषि उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया है कि वर्तमान स्थिति में जिले को लगभग 29 हजार 500 मे.टन यूरिया प्राप्त हो चुका है, जिले की सभी सहकारी समितियों को निर्देशित किया गया है कि वे आवश्यतानुसार आरओ/डीडी मार्कफेड गोदाम में जमा कर यूरिया का उठाव करें। सभी समितियों में यूरिया व डीएपी का भंडारण है। जिले के किसानों को अवगत कराया गया है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। किसान भाई आवश्यकता अनुसार यूरिया का उठाव करें। शासन के निर्देशानुसार कृषक भाई अपनी ऋण पुस्तिका एवं आधार कार्ड लेकर ही यूरिया विक्रय स्थल पर जाए एवं पीओएस मशीन के माध्यम से अपनी आवश्यतानुसार यूरिया प्राप्त करें। यूरिया उठाव में यदि किसान भाईयों को परेशानी आती है तो वे अपने नजदीकी या कार्यालय उपसंचालक कृषि कल्याण विभाग से संपर्क करें। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in