जिला प्रशासन ने अखबारों में प्रकाशित सुनवाई नहीं होने के समाचार को बताया निराधार
जिला प्रशासन ने अखबारों में प्रकाशित सुनवाई नहीं होने के समाचार को बताया निराधार 
मध्य-प्रदेश

जिला प्रशासन ने अखबारों में प्रकाशित सुनवाई नहीं होने के समाचार को बताया निराधार

Raftaar Desk - P2

नीमच, 23 दिसम्बर (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी गईं, लेकिन बुधवार को जिले के अखबारों में समाचार प्रकाशित हुए हैं कि जनसुनवाई में सुनवाई नहीं हुई। इन समाचारों का जिला प्रशासन ने खंडन किया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी बयान में उक्त समाचारों को निराधार और तथ्यहीन बताया है। कहा गया है कि जनसुनवाई में कलेक्टर जितेन्द्रसिह राजे स्वयं आवेदकों की समस्याएं गम्भीरतापूर्वक सुनते हैं और उनका निराकरण सुनिश्चित करते हैं। कलेक्टर कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि कलेक्टर जारे जनसुनवाई के दौरान अपने कार्यालय में पूरे समय उपलब्ध रहकर आवेदकों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करते हैं। इसके साथ ही जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कलेक्टर द्वारा साप्ताहिक समीक्षा कर उनका निराकरण किया जाता है। जनसुनवाई में सुनवाई नहीं होने संबंधी समाचार पूर्णत: निराधार और तथ्यहीन है। यदि किसी आवेदक को लगता है कि उसकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो वह कलेक्टर से व्यक्तिगत भेंटकर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करवा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in