जबलपुर में परियट नदी के पुल से गिरा ट्रेक्टर-ट्राली, जनहानि नहीं हुई
जबलपुर में परियट नदी के पुल से गिरा ट्रेक्टर-ट्राली, जनहानि नहीं हुई  
मध्य-प्रदेश

जबलपुर में परियट नदी के पुल से गिरा ट्रेक्टर-ट्राली, जनहानि नहीं हुई

Raftaar Desk - P2

जबलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। जबलपुर के पनागर थानांतर्गत बुधवार दोपहर के बाद गिट्टी से भरी ट्रेक्टर-ट्राली परियट नदी के बंघोडा पुल से तेज बहाव में गिर गई। ट्रेक्टर-ट्राली को नदी में गिरते देख आसपास से गुजर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई, हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ट्रेक्टर-ट्राली को नदी से निकालने के प्रयास शुरु कर दिए गए है। पुलिस के बताये अनुसार आज सुबह से हो रही बारिस के कारण बेलखाड़ू से पनागर रोड पर परियट नदी पर बने बंघोड़ा पुल पर बाढ़ जैसे हालात बन गये थे इस कारण से पुल के ऊपर पानी भर गया था, पानी तो पुल से उतर गया, लेकिन पुल पर सिल्ट जमा हो गई, जिससे कई मोटर साइकल सवार भी अनियंत्रित होकर गिरे, वहीं बुधवार दोपहर में गिट्टी लेकर आ रही ट्रेक्टर-ट्राली तेजी से पुल से गुजरी तो चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रेक्टर ट्राली सहित नदी में गिर गया और ट्रेक्टर चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली है। ट्रेक्टर ट्राली गिरते देख आसपास से गुजर रहे लोगों ने घटना की खबर 100 डायल को किया सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने ट्रेक्टर ट्राली निकलवाने के प्रयास शुरु कर दिए है। हिन्दुस्थान समाचार /ददन/राजू-hindusthansamachar.in