छतरपुर: पहाड़ी पर स्थित घर में सोते मिला प्रॉपर्टी डीलर का अपहृत बच्चा
छतरपुर: पहाड़ी पर स्थित घर में सोते मिला प्रॉपर्टी डीलर का अपहृत बच्चा 
मध्य-प्रदेश

छतरपुर: पहाड़ी पर स्थित घर में सोते मिला प्रॉपर्टी डीलर का अपहृत बच्चा

Raftaar Desk - P2

छतरपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर का 6 वर्षीय बच्चा, जिसका बुधवार को अपहरण कर लिया गया था, गुरुवार सुबह एक पहाड़ी पर स्थित घर में सोता हुआ मिला। बच्चे के सकुशल मिल जाने से उसके परिजनों एवं पुलिस ने राहत की सांस ली है। इस बच्चे को मुक्त करने के लिए अपहर्ताओं ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। छतरपुर की चौबे कॉलोनी में नरसिंह मंदिर के पास रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर भास्कर तिवारी का 6 साल का बेटा अभिग्न तिवारी बुधवार दोपहर घर से गायब हो गया था। करीब दो घंटे बाद बदमाशों ने बच्चे के पिता को फोन करके एक करोड़ की फिरौती की मांगी थी। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। गुरुवार सुबह अपहृत बच्चा शहर से करीब 9 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर बने एक मकान में सोते हुए मिला। बताया जा रहा है कि निवारी के जंगल से बच्चे को बरामद किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार बच्चे को अपहरण करने वाले दो आरोपियों को सरपंच के बेटे माधव मिश्रा ने ग्रामीणों के साथ पकड़ा। एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। दो आरोपियों को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया था। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in