घर की रेलिंग से टकराकर पलटा अनियंत्रित ट्राला , चालक की मौत
घर की रेलिंग से टकराकर पलटा अनियंत्रित ट्राला , चालक की मौत 
मध्य-प्रदेश

घर की रेलिंग से टकराकर पलटा अनियंत्रित ट्राला , चालक की मौत

Raftaar Desk - P2

मंदसौर, 31 जुलाई (हि.स.)। शामगढ़ से सुवासरा तरफ जाते समय गुरुवार रात एक तेज रफ्तार कैप्स्युल वाहन धलपट बालाजी मंदिर रोड़ पर अनियंत्रित हो गया। सड़क किनारे स्थित एक मकान की रेलिंग और पेड़ से टकराकर ट्राला पलट गया। हादसे में ट्राले का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रफ्तार तेज होने के कारण ट्राले का चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्राला पलटी खाते हुए पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारी वरदीचंद राठौर के मकान की रेलिंग तथा पेड़ से टकरा गया। घायल वाहन चालक को पुलिस द्वारा वाहन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। संयोग से कैप्स्युल वाहन वरदीचंद के मकान के बाहर ही जाकर ठहर गया अन्यथा पति पत्नी दोनों इस हादसे के शिकार हो सकते थे। दोनो मकान के बाहरी चौगान में टीन शेड के नीचे सो रहे थे। वाहन और टीन शेड की दूरी महज 4 फिट ही रह गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/केशव-hindusthansamachar.in