ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलों में मौसम विभाग ने जताई अच्छी बरसात की संभावना
ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलों में मौसम विभाग ने जताई अच्छी बरसात की संभावना  
मध्य-प्रदेश

ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलों में मौसम विभाग ने जताई अच्छी बरसात की संभावना

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 07 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मौमस का मिजाज बदला हुआ है। दिन में तेज धूप निकलने और गर्मी के बाद शाम को बादल बरस रहे हैं। उत्तर-पूर्व राजस्थान और उससे लगे मप्र पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अतिरिक्त हवा का रुख दक्षिणी बना हुआ है। इस वजह से प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बरसात का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की मानें तो 8 और 9 सितम्बर को प्रदेश भर के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि अरब सागर में बने सिस्टम और हवा का रुख लगातार दक्षिणी बना रहने से लगातार नमी आ रही है। उधर, प्रदेश में अब दिन का तापमान बढऩे लगा है। इससे शाम के समय गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे लगती हैं। सोमवार को पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे के आसार हैं। ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलों में अच्छी बरसात की संभावना है। 10 जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में 10 जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। नीमच मंदसौर गुना, श्योपुर कला, बैतूल छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला डिंडोंरी में गरज चमक के साथ हल्की बौछारें पडऩे की संभावना है। तो वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आसपास फिलहाल कोई मानसूनी सिस्टम नहीं है इसलिए तापमान में इजाफा हो रहा है। इसके अलावा 8 और 9 सितंबर को प्रदेश भर में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इसके अलावा 7 सितंबर को भी प्रदेश के 10 जिलों में बारिश के आसार हैं। हालांकि, उमस और गर्मी से बेहाल लोगों को दोपहर में थोड़ी सी राहत मिली जब भोपाल में मौसम का मिजाज अचानक से बदला हुआ नजर आया। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in