गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के लगाकर किया विसर्जन
गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के लगाकर किया विसर्जन 
मध्य-प्रदेश

गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के लगाकर किया विसर्जन

Raftaar Desk - P2

राजगढ़, 01 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना संकट काल के चलते छोटी-छोटी टोलियां और परिवार के सदस्यों के साथ गणपति बप्पा मोरया , अगले बरष तू जल्दि आ के जयकारे के साथ भगवान श्रीगणेश का नदियों के तट पर विसर्जन किया गया। मंगलवार को अलग-अलग मुहूर्त में भक्तों ने भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की और कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए बिना शोरगुल के साथ अगले बरष आने की कामना कर विसर्जन किया। कोरोना प्रोटोेेकाल के अनुसार शहर में न ही पांडाल लगाए गए और न सामूहिक रुप से भगवान गणेश को विराजित किया गया था। भक्तों ने घर में ही गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की और हवन-यज्ञ कर श्रद्धाभाव के साथ विसर्जन किया। नदी और बांधों के तट पर भीड़ एकत्रित न हो और लोग सामाजिक दूरी के निर्देशों का उल्लंघन न करें इसके लिए प्रशासन द्वारा शहर में अलग-अलग जगह काउंटर लगाए गए, जिससे भक्तों द्वारा लाई गई प्रतिमाओं को एकत्रित किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक-hindusthansamachar.in