कोरोना जागरूकता अभियान के तहत रतलाम -उज्जैन-रतलाम के बीच साइकिल यात्रा
कोरोना जागरूकता अभियान के तहत रतलाम -उज्जैन-रतलाम के बीच साइकिल यात्रा  
मध्य-प्रदेश

कोरोना जागरूकता अभियान के तहत रतलाम -उज्जैन-रतलाम के बीच साइकिल यात्रा

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 18 अक्टूबर (हि.स.)। रतलाम साइकिल क्लब के सदस्यों ने कोरोना से मुक्ति तथा नागरिकों की अच्छी सेहत के लिए रतलाम से उज्जैन तक साइकिल यात्रा का आयोजन किया, जिसमें क्लब के प्रितेश जैन तथा गौरव वाधवानी ने रतलाम उज्जैन रतलाम 212 किलोमीटर की दूरी लगभग 12 घंटे में पूरी की साइकल यात्रियों के वापस रतलाम लौटने पर स्वागत किया गया। क्लब के राकेश पोरवाल ने रविवार को बताया कि क्लब नागरिकों की सेहत अच्छी रहे तथा कोरोना से बचे रहें, इसके लिए लगातार लंबी साइकिल यात्रा कर रहे हैं तथा नागरिकों को भी साइकिल चलाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रीतेश व गौरव ने शनिवार-रविवार रात्रि 12.35 बजे उज्जैन के लिए साइकिल यात्रा नाहर पुरा से प्रारंभ की और सुबह 6 बजे वे उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां भोले बाबा के चरणों में शीश नवाकर श्रद्धा से सभी नागरिकों को बचाने के लिए आशीर्वाद देने का आग्रह किया तथा रविवार दोपहर 12.45 बजे वे रतलाम पहुंचे । नाहरपुरा में दोनों साइकल यात्रियों को तिलक लगाकर आरती उतारी गई तथा फूल मालाओं से स्वागत किया गया क्लब के बिट्टू गंभीर, वैभव उपाध्याय, हरमिंदर गंभीर, निलेश चपलोद, रवि जैन, राकेश अग्रवाल, जया जैन, समरदीप गंभीर, नीता इसरानी ,सिमरन वाधवानी, आनंद वाधवानी सहित विभिन्न नागरिक व क्लब सदस्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in