किराना गोदाम में लगी आग, ऊपर की मंजिल पर फंसे लोगों को बचाया
किराना गोदाम में लगी आग, ऊपर की मंजिल पर फंसे लोगों को बचाया 
मध्य-प्रदेश

किराना गोदाम में लगी आग, ऊपर की मंजिल पर फंसे लोगों को बचाया

Raftaar Desk - P2

दमकल अमले की सजगता से बड़ा हादसा टला ग्वालियर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। हजीरा थाना क्षेत्र के यादव धर्मकांटा गदाईपुरा में बीती रात एक गोदाम वाली इमारत में आग लग गई। इस दौरान तीन मंजिला भवन के ऊपरी मंजिल में कई लोग फंस गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल अमने ने किसी तरह सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद उनकी जान बची। अमले ने कई गाडिय़ों से रात करीब तीन बजे तक आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार हरगोविंद राठौड़ और मेवाराम राठौड़ के निवास पर गोदाम में अचानक से आग लग गई। बताया जाता है कि आग नीचे किराने के गोदाम में लगी, और एकदम से बढक़र ऊपर की तरफ फैलने लगी। तीन मंजिल के मकान में उनका परिवार रहता है। गोदाम से लगी आग दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। नीचे दुकान का शटर समेत बाहर निकलने के सारे रास्ते बंद थे। बच्चों और महिला समेत परिवार के कई लोग ऊपर फंस गए थे। आग लगातार बढ़ती जा रही थी। लोग दहशत में थे। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस और अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग बुझाने के साथ ही फंसे हुए लोगों को निकालने के प्रयास शुरू किए। पड़ोसियों की छत से उनके घर में दाखिल हुए। फिर सभी को एक-एक करके बाहर निकाला। इस तरह आग में फंसे लोगों की जान बची। इसके बाद घंटों आग बुझाने के प्रयास हुए। डीडी नगर, आनंद नगर और मुख्याल गाड़ी तत्काल पहुंची। पहली मंजिल आग और धुआं इतना कि घर के अंदर जाने-निकलने के सारे रास्ते बंद से हो गए। आग की लपटें दूसरी मंजिल तक पहुंच गईं। परिवार तीसरी मंजिल पर था, ऐसे में बचाने के लिए सीढिय़ों की व्यवस्था करके पहुंची। आगजनी में दो लाख का नुकसान पीडि़त परिवार को हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार / श्याम / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in