कलेक्टर कार्यालय में रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी
कलेक्टर कार्यालय में रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी 
मध्य-प्रदेश

कलेक्टर कार्यालय में रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 06 जुलाई(हि.स.)। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार को शहर पटवारी विरेन्द्रसिंह सोलंकी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है । पटवारी ने जमीन बंटवारे और नयी पावती बनवाने के लिए रिश्वत मांगी थी। फरियादी सोहेल खान पुत्र सरवर खान निवासी मिल्लत नगर उंकाला रोड़ क्षेत्र में दादाजी के नाम पर जमात खाने के पास पांच बीघा जमीन थी। उक्त जमीन का सोहेल और उसके छ: भाइयों में बटवारा हुआ था। बंटवारे के बाद सभी भाइयों की अलग-अलग पावती बनवाई। पटवारी ने प्रत्येक पावती के लिए 20 हजार रुपये की मांग की थी। फरियादी सोहेल ने अपनी पावती के लिए जब बात की तो पटवारी ने 10 हजार रुपये में बना देने की बात कही। सोहेल ने लोकायुक्त पुलिस को इस मामले की शिकायत की थी। सोमवार को लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से सोहेल को रिश्वत की रकम लेकर भेजा और वह जब कलेक्ट्रोरेट स्थित पटवारी विरेन्द्रसिंह की टेबल पर पहुंचा और 10 हजार रुपये पटवारी को दिए तो लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगेेहाथों गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से कलेक्टोरेट में हड़कम्प सा माहौल हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in