करवाचौथ बुधवार को, दिन भर निर्जला व्रत करेंगी महिलाएं
करवाचौथ बुधवार को, दिन भर निर्जला व्रत करेंगी महिलाएं 
मध्य-प्रदेश

करवाचौथ बुधवार को, दिन भर निर्जला व्रत करेंगी महिलाएं

Raftaar Desk - P2

बाजार में रही रौनक, दिन भर बिकती रही समाग्री छतरपुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। बुधवार को करवाचौथ का व्रत शादीशुदा महिलायें अपने पति की दीर्घायु के लिए रखेंगी। यह व्रत निर्जला रहा जाता है यानी की बिना कुछ खाये पिए महिलायें सोलह श्रृंगार कर रात्रि को चांद निकलने के बाद पूजा अर्चना कर चलनी में अपने पति का चेहरा देखकर अपने व्रत खत्म करेंगी। करवा चौथ में करवा पूजन का विशेष महत्व है जिसकी बाजार में बिक्री दिन भर होती रही। करवा चौथ में पूजा सामग्री और सरगी की थाली का बहुत महत्व है। पूजा सामग्री के बिना जहां करवा चौथ का व्रत अधूरा है। सरगी ससुराल में सास की तरफ से आती है। महिलाएं सुबह करवा चौथ का व्रत शुरू करने से पहले सरगी की थाली में आये सामान को खाकर ही अपना व्रत शुरू करती हैं। मान्यता है कि सूर्योदय से पहले सरगी खा लेनी चाहिए। इस थाली में ऐसे खाद्य पदार्थ होते हैं जिनमें पर्याप्त मात्रा में कैलोरी, पोषक तत्व और पानी की मात्रा पाई जाती है जिससे कि निर्जला व्रत रहने में महिलाओं को कोई दिक्कत न हो। इसे सास की तरफ से बहू को आशीर्वाद के तौर पर भी दिया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/पवन अवस्थी/राजू-hindusthansamachar.in