एमसीयू में जनसंपर्क अधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सोमवार से
एमसीयू में जनसंपर्क अधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सोमवार से 
मध्य-प्रदेश

एमसीयू में जनसंपर्क अधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सोमवार से

Raftaar Desk - P2

जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े उद्घाटन सत्र में होंगे मुख्य अतिथि भोपाल, 12 दिसम्बर (हि.स.)। राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार, 14 दिसंबर से मध्यप्रदेश के जनसंपर्क अधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम प्रारंभ होगा। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में मीडिया और जनसंपर्क के विभिन्न आयामों को लेकर विशेषज्ञ जनसंपर्क अधिकारियों से रूबरू होंगे। पहले दिन 14 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे उद्घाटन सत्र होगा। जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े सत्र में मुख्य अतिथि होंगे और 'जनसंपर्क क्यों' विषय पर उद्बोधन देंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगें। मीडिया और जनसंपर्क से जुड़ी कई प्रख्यात हस्तियां उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जिसमें वे विभिन्न सत्रों में अलग-अलग विषयों पर उद्बोधन देंगे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in