एक तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी, आयुष्मान कार्ड बनाने के एवज में हो रही थी वसूली
एक तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी, आयुष्मान कार्ड बनाने के एवज में हो रही थी वसूली 
मध्य-प्रदेश

एक तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी, आयुष्मान कार्ड बनाने के एवज में हो रही थी वसूली

Raftaar Desk - P2

छतरपुर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। एक तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी वाली कहावत को चरितार्थ करने वाला एक मामला जिला मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत हमा से सामने आया है, जहां आयुष्मान कार्ड बनाने के एवज में लोगों से 50 रुपए लिए जा रहे हैं। दरअसल ग्राम पंचायत हमा के ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव, सहसचिव और कंप्यूटर ऑपरेटर पर आयुष्मान कार्ड बनाने के एवज में वसूली के आरोप लगाए थे। ग्रामीणों ने बताया था कि ग्राम पंचायत में लोगों से आयुष्मान कार्ड बनाने के एवज में 50-50 रुपए की वसूली की जा रही है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कलेक्ट्रेट में यही कार्ड 30 रुपए लेकर बनाए जाते हैं, लेकिन यहां उनसे 20 रुपए अतिरिक्त लिए जा रहे हैं। वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल तिवारी ने बताया कि 30 रुपए ब्लैक एंड व्हाइट कार्ड बनते हैं, जबकि रंगीन कार्ड के लिए 50 रुपए लिए जाते हैं, हम ग्रामीणों को रंगीन कार्ड दे रहे हैं इसलिए उनसे 50 रुपए की राशि ली जा रही है। सरपंच रानी रावत, सचिव अमर सिंह और सह सचिव सुनील रावत इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं। इतना ही नहीं ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से भी आयुष्मान कार्ड बनाने के एवज में 50 रुपए लिए गए हैं। इसके अलावा यहां सोसल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में छतरपुर तहसीलदार संजय शर्मा का कहना है कि जानकारी मिली है, मामले को संज्ञान में लेता हूं, यदि ऐसा कुछ पाया जाता है तो निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/पवन अवस्थी/राजू-hindusthansamachar.in