उमरिया: प्रावीण्य सूची में छठवां स्थान प्राप्त करने वाले शुभम बनना चाहते हैं पायलेट
उमरिया: प्रावीण्य सूची में छठवां स्थान प्राप्त करने वाले शुभम बनना चाहते हैं पायलेट 
मध्य-प्रदेश

उमरिया: प्रावीण्य सूची में छठवां स्थान प्राप्त करने वाले शुभम बनना चाहते हैं पायलेट

Raftaar Desk - P2

उमरिया, 04 जुलाई (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शनिवार को घोषित हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में उमरिया जिले में शुभम विश्वकर्मा पुत्र संतोष विश्वकर्मा 400 में से 397 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में छठवां स्थान प्राप्त किया है। वह सरस्वती उमावि बिरसिंहपुर पाली के छात्र हैं। उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में पायलेट बनने की इच्छी जताई है। शुभम ने बताया कि उनके पिता संतोष विश्वकर्मा संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र बिरंसिंहपुर पाली में श्रमिक के रूप में कार्य करते हैं तथा माता माया विश्वकर्मा आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका हैं। शुभम ने बताया कि माता-पिता की प्रेरणा तथा सहयोग एवं गणित के शिक्षक अनूप पाण्डेय के मार्गदर्शन में मैं पढ़ाई करता था। विज्ञान विषय में कमजोर होने के कारण सबसे अधिक विज्ञान एवं गणित विषय की पढ़ाई में ध्यान देता था। कक्षा के विद्यार्थियों के साथ गु्रप स्टडी तथा आपसी डिस्कसन से हर समस्या का समाधान मिल जाता था। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद टीवी में प्रसारित समाचार के माध्यम से प्रावीण्य सूची में शामिल होने की जानकारी मिली, जिससे परिवार के सदस्य तथा सार्थी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। शुभम ने बताया कि आगे की पढ़ाई गणित विषय लेकर करना चाहता हूं। मैं पायलेट बनना चाहता हूं। जिसकी तैयारी अभी से प्रारंभ कर दी है। उन्होंने अपने विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों को सफलता का श्रेय दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उमेद सिंह रावत-hindusthansamachar.in