इंदौर से मुजफ्फरपुर एवं खगडिय़ा के लिए सिंगल ट्रिप में चलेंगी तीन विशेष ट्रेनें
इंदौर से मुजफ्फरपुर एवं खगडिय़ा के लिए सिंगल ट्रिप में चलेंगी तीन विशेष ट्रेनें 
मध्य-प्रदेश

इंदौर से मुजफ्फरपुर एवं खगडिय़ा के लिए सिंगल ट्रिप में चलेंगी तीन विशेष ट्रेनें

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 08 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा इंदौर से मुजफ्फरपुर एवं इंदौर से खगडिय़ा के लिए तीन विशेष ट्रेनों के एक-एक फेरे के परिचालन का निर्णय लिया गया है। मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंती ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के इंदौर से मुजफ्फरपुर एवं इंदौर से खगडिय़ा के लिए तीन फेरे विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इन तीन विशेष ट्रेनों का एक-एक फेरा विशेष किराये के साथ चलाया जायेगा। इन विशेष ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है :- ट्रेन सं. 09311 इंदौर-मुजफ्फरपुर वन-वे विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ ट्रेन सं. 09311 इंदौर- मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन सोमवार, 9 नवम्बर को इंदौर से 07.30 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के उज्जैन (08.50/09.15) होते हुए अगले दिन 10.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान उज्जैन, बीना जं., कटनी मुरवारा, माणिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा एवं पाटलीपुत्र स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में दो थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं आठ सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन सं. 09315 इंदौर- मुजफ्फरपुर वन-वे विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ ट्रेन सं. 09315 इंदौर- मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन मंगलवार, 10नवम्बर, 2020 को इंदौर से 07.30 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के उज्जैन (08.50/09.15) होते हुए अगले दिन 10.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान उज्जैन, बीना जं., कटनी मुरवारा, माणिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा एवं पाटलीपुत्र स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में दो थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं आठ सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन सं. 09317 इंदौर- खगडिय़ा वन-वे विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ ट्रेन सं. 09317 इंदौर- खगडिय़ा विशेष ट्रेन शुक्रवार, 13 नवम्बर को इंदौर से 18.00 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के उज्जैन (19.40/20.05) होते हुए रविवार को 01.30 बजे खगडयि़ा पहुँचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान उज्जैन, बीना जं., कटनी मुरवारा, माणिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पाटलीपुत्र एवं बरौनीजं. स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में दो थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं आठ सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09311 एवं 09315 की बुकिंग 8 नवम्बर से तथा ट्रेन सं. 09317 की बुकिंग 9नवम्बर से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in