इंदौर में सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करेंगे सिंधिया, ग्वालियर से बनाई दूरी
इंदौर में सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करेंगे सिंधिया, ग्वालियर से बनाई दूरी 
मध्य-प्रदेश

इंदौर में सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करेंगे सिंधिया, ग्वालियर से बनाई दूरी

Raftaar Desk - P2

इंदौर, 17 अगस्त (हि.स.)। राज्यसभा सासंद और वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सोमवार को अपने एक दिवसीय मप्र के प्रवास पर आ रहे हैं। वे आज इंदौर और उज्जैन दौरे पर रहेंगे। सिंधिया बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान सिंधिया इंदौर में पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात भी करेंगे। मालवा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिहाज से दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान सिंधिया अन्य राजनेताओं से भी मुलाकात करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सिंधिया सोमवार दोपहर 1: 05 बजे इंदौर पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे महू से भाजपा विधायक और मप्र सरकार की पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर के घर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे सडक़ मार्ग से उज्जैन जाएंगे। उज्जैन में वे भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया से उनके घर जाकर मिलेंगे। इसके बाद वे मप्र सरकार के मंत्री मोहन यादव के घर भी जाएंगे। अपने उज्जैन प्रवास के दौरान सिंधिया भाजपा नेता पारस जैन और शिवा कोटवाणी से मिलने उनके घर जाएंगे। इसी दिन शाम को रामघाट पर महाकाल की शाही सवारी का पूजन कर वे इंदौर लौटेंगे। इंदौर में सिंधिया भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से नंदा नगर स्थित उनके निवास पर मुलाकात करेंगे। वे इंदौर-2 से विधायक रमेश मेंदोला से भी मिलेंगे इसके अलावा सिंधिया पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के घर जाकर मुलाकात करेंगे। सिंधिया इंदौर के वर्तमान सांसद शंकर लालवानी से उनके घर पर जाकर मिलेंगे। इसके बाद रात इंदौर के मेरियट होटल में रुकने के बाद अगले दिन मंगलवार सुबह वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाऐंगे। ग्वालियर नहीं जाऐंगे महाराज उपचुनावों की दृष्टि से भी सिंधिया का ग्वालियर चंबल दौरा बहुप्रतीक्षित है। राज्यसभा सांसद बनने के बाद सिंधिया का ग्वालियर में बेसर्बी से इंतजार हो रहा है, लेकिन इस बार भी वहां उनके समर्थकों को निराश होना पड़ेगा। पिछले दिनों वे भोपाल दौरे पर आये थे उसके बाद वे एक बार फिर मध्यप्रदेश आ रहे हैं लेकिन ग्वालियर ना आते हुए वे उज्जैन और इंदौर के दौरे पर रहेंगे। सिंधिया ग्वालियर से लगातार दूरी बनाये हुए हैं इसे लेकर अब तरह तरह के कयास लगना शुरू हो गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in