आशा सहयोगिनी व कार्यकर्ता ने खाद्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
आशा सहयोगिनी व कार्यकर्ता ने खाद्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन 
मध्य-प्रदेश

आशा सहयोगिनी व कार्यकर्ता ने खाद्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 19 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय आशा सहयोगिनी-आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए शनिवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह को ज्ञापन सौपा गया। जिलाध्यक्ष संपतिया बाई ने बताया कि म.प्र. में 23 हजार आशा सहयोगी व आशा कार्यकर्ता है, जो अपनी पूर्ण निष्ठाभाव से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ गांव-गांव में जन संपर्क कर कार्य कर रही है। शासन के योजनाओं को 1-1 घरों तक पहुंचा रही है। कोविड के बढ़ते संक्रमण के कारण आशा सहयोगी व आशा से कार्य कराया जा रहा है। जिस पर आशा सहयोगी व आशा ने 4 बिन्दुओं की मांगो का ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु आशा सहयोगी व आशा कार्यकर्ता को 10 हजार रूपए प्रतिमाह दिलाए जाने, आशा सहयोगी को 25 हजार एवं आशा कार्यकर्ता को 20 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय दिए जाने, आशा सहयोगी को एएनएम भर्ती में 10वीं एवं 12वीं पास को प्राथमिकता दिए जाने तथा आशा सहयोगी व आशा कार्यकर्ता को शासकीय कर्मचारी की मान्यता दी जाने की मांग रखी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in