आयुष्मान भारत योजना: महामृत्युंजय हास्पिटल में होगा घुटने एवं कूल्हे का निशुल्क आपरेशन
आयुष्मान भारत योजना: महामृत्युंजय हास्पिटल में होगा घुटने एवं कूल्हे का निशुल्क आपरेशन 
मध्य-प्रदेश

आयुष्मान भारत योजना: महामृत्युंजय हास्पिटल में होगा घुटने एवं कूल्हे का निशुल्क आपरेशन

Raftaar Desk - P2

बड़वानी, 06 सितम्बर (हि.स.)। आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़वानी के महामृत्युंजय हास्पिटल में घुटने एवं कूल्हे के जोड़ो का प्रत्यारोपण एवं जोड़ बदलना आपरेशन नि:शुल्क किये जाएंगे। महामृत्युंजय हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. महेश अग्रवाल ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना के तहत हड्डी संबंधित रोगों के आपरेशन की नि:शुल्क व्यवस्था हेतु इच्छुक लोग हास्पिटल के मोबाईल नंबर 9893474398, 7000433343 पर संपर्क कर अपना अपाईंमेंट ले सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजूू-hindusthansamachar.in