आमजन के लिए समर्पित होकर कार्य करें प्रशासनिक अधिकारी : प्रोटेम स्पीकर शर्मा
आमजन के लिए समर्पित होकर कार्य करें प्रशासनिक अधिकारी : प्रोटेम स्पीकर शर्मा 
मध्य-प्रदेश

आमजन के लिए समर्पित होकर कार्य करें प्रशासनिक अधिकारी : प्रोटेम स्पीकर शर्मा

Raftaar Desk - P2

भारतीय प्रशासनिक सेवा (मप्र संवर्ग) 2019 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने किया विधानसभा का भ्रमण भोपाल, 04 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय प्रशासनिक सेवा (मध्यप्रदेश संवर्ग) 2019 बैच के परीवीक्षाधीन (प्रशिक्षु) अधिकारियों ने बुधवार को राजधानी भोपाल स्थित मध्यप्रदेश विधानसभा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रामेश्वर शर्मा से सौजन्य भेंट की। प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों का मार्गदर्शन भी किया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह, प्रशासन अकादमी की संचालक सोनाली पोक्षे वायंगणकर, प्रशासन अकादमी के वित्त संचालक नितिन नांदगांवकर के साथ विधानसभा सचिवालय एवं प्रशासन अकादमी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। परीवीक्षाधीन आईएएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी को आम जनता के लिए समर्पित होकर अपना कार्य करना चाहिए। उसका ध्येय जनकल्याण, सरकार की प्रत्येक योजना का अपने क्षेत्र में गंभीरता से कार्यान्वयन एवं प्रशासनिक दक्षता के साथ पारदर्शिता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप परीवीक्षापूर्ण होने के बाद प्रदेश में महत्वपूर्ण प्रशासनिक दायित्व संभालेंगे। इसमें कलेक्टर जैसा महत्वपूर्ण पद भी शामिल होगा। इन पदों पर रहते हुए आपको स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करके स्थानीय आवश्यकता के अनुसार विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप देना होगा। प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने कहा कि इस दौर में यह भी देखा जा रहा है मेधावी एवं प्रतिभाशाली युवा जब कार्यक्षेत्र में आते हैं तो व्यवहारिक चुनौतियों को देखकर विचलित हो जाते हैं। एक अधिकारी के रूप में आपको प्रदेश की सेवा पूर्ण ईमानदारी, कर्तव्यबोध एवं पूर्ण निष्ठा से करना है। चुनौतियों को सहजता से स्वीकार करना है, उनके आगे झुकना नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in