अम्बेडकर नगर-वैष्णव देवी कटरा के बीच सोमवार से शुरू होगी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
अम्बेडकर नगर-वैष्णव देवी कटरा के बीच सोमवार से शुरू होगी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 
मध्य-प्रदेश

अम्बेडकर नगर-वैष्णव देवी कटरा के बीच सोमवार से शुरू होगी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 08 नवम्बर (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा डॉक्टर अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा के बीच सोमवार, 09 नवम्बर से अगली सूचना तक त्रि-साप्ताहिक (सप्ताह में तीन दिन) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रारम्भ की जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 02919 डॉक्टर अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा (त्रि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल 09 नवम्बर से अगली सूचना तक प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को डॉक्टर अम्बेडकर नगर स्टेशन से अपरान्ह 11.50 बजे रवाना होकर शाम 4.58 बजे संत हिरदाराम नगर, 5.20 बजे भोपाल, 6.08 बजे विदिशा, 6.40 बजे गंजबासौदा, 7.35 बजे बीना होते हुए अगले दिन शाम को 6.30 बजे श्री माता वैष्णव देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02920 श्री माता वैष्णव देवी कटरा-डॉक्टर अम्बेडकर नगर (त्रि- साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 11 नवम्बर से अगली सूचना तक प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को श्री माता वैष्णव देवी कटरा स्टेशन से सुबह 06.55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.10 बजे बीना, 05.49 बजे गंजबासौदा, 06.16 बजे विदिशा, 07.20 बजे भोपाल, 08.03 बजे संत हिरदाराम नगर होते हुए इसी दिन दोपहर में 1.15 बजे डॉक्टर अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सिहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, बबीना, झांसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, कोसीकलां, पलवल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, सोनोपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, सरहिन्द, खन्ना, लुधियाना, जालंधर कैंट, दसुया, मुकरियां, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मूतवी, राम नगर, ऊधमपुर, एवं चक रखवाल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 बफेट कार एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, इसलिए इसमें कन्फर्म टिकट होने पर ही यात्रा करें। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in