अधिकारियों को पहनने होंगे शालीन कपड़े, अन्यथा होगी कार्रवाई
अधिकारियों को पहनने होंगे शालीन कपड़े, अन्यथा होगी कार्रवाई 
मध्य-प्रदेश

अधिकारियों को पहनने होंगे शालीन कपड़े, अन्यथा होगी कार्रवाई

Raftaar Desk - P2

अशोकनगर, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले में पदस्थ नौकरशाह अब दफ्तर में फैडे्ड जीन्स और भडक़ीले कपड़े पहनकर नहीं आ सकेंगे, उन्हें गरिमामयी, शालीनता पूर्ण कपड़े पहनना होंगे। जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर द्वारा बैठक में फैडेड जींस पहनकर आने पर कमिश्रर द्वारा नाराजगी व्यक्त करने पर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को गरिमा पूर्ण, शालीन कपड़े पहनने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि कमिश्नर एमबी ओझा ने कलेक्टर को दिए आदेश में कहा है कि कार्यालय अवधि के दौरान शासकीय सेवकों के द्वारा असौभ्य, अशालीनतापूर्ण परिधान पहना जाता है, जो शासकीय सेवा की गरिमा के अनुकूल है। कमिश्नर ने हवाला देते हुए कहा है कि उनके जिले के भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर जैसे अधिकारी फैडेड जीन्स पहनकर उपस्थित हुए थे, जो कि अमर्यादित आचरण है। उन्होंने अवगत कराते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री ने भी समीक्षा बैठक में मंदसौर के वन मण्डलाधिकारी द्वारा अशालीन परिधान पहनकर शामिल होने पर मुख्य सचिव को सभी अधिकारी/कर्मचारियों को शालीन, गरिमापूर्ण कपड़े पहनने के निर्देश दिए थे। तथा शालीन कपड़े नहीं पहनने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे। इस संबंध में कलेक्टर अभय वर्मा ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि जिले में सभी अधिकारी/कर्मचारियों को गरिमापूर्ण, शालीन कपड़े पहनने के निर्देश दे दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार-hindusthansamachar.in