अटलजी के नाम पर होगा चंबल प्रोग्रेस वे का नामकरण, भोपाल में लगेगी प्रतिमा
अटलजी के नाम पर होगा चंबल प्रोग्रेस वे का नामकरण, भोपाल में लगेगी प्रतिमा  
मध्य-प्रदेश

अटलजी के नाम पर होगा चंबल प्रोग्रेस वे का नामकरण, भोपाल में लगेगी प्रतिमा

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 16 अगस्त (हि.स.)। प्रस्तावित चंबल प्रोग्रेस वे का नाम अब अटल बिहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेस वे होगा, वहीं, भोपाल में अटल जी की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में रविवार को स्व. अटलजी की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने संबोधन में स्व. अटलजी को अजातशत्रु बताते हुए कहा कि अटल जी किसी दल के नहीं, देश के नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के नेता थे। नेहरू जी की लोकप्रियता के समय उन्होंने लोकसभा में सरकारी नीतियों की आलोचना की थी। तब नेहरू जी ने कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी एक दिन भारत के पीएम बनेंगे। उन्होंने कहा कि अटल जी के स्तर का वक्ता असंभव है। जनसंघ के विरोधी भी उनका भाषण सुना करते थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय अटलजी इंदिरा गांधी के साथ खड़े थे। अटलजी ने तय किया भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न करेंगे। जब वे प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने दुनिया को अचंभित करते हुए पोखरण में परमाणु परीक्षण किया। शिवराज ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि गंजबासौदा में पंजाब मेल का स्टॉपेज करवाने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी खुद उनके अनुरोध पर तत्कालीन रेलमंत्री के पास पहुंच गए थे। वे अहंकारहीन व्यक्तित्व के धनी थे। शिवराज ने आगे कहा कि जब मेरा एक्सीडेंट हुआ तो मैंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया। मैंने अटलजी से यह अनुरोध किया तो उन्होंने मेरी बात नहीं मानी। उन्होंने कहा कि तुम आज संकट में हो, मैं इस समय तुम्हारा साथ कैसे छोड़ सकता हूं? हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in