workshop-of-tendupatta-branch
workshop-of-tendupatta-branch 
मध्य-प्रदेश

तेंदूपत्ता शाखकर्तन की कार्यशाला आयोजित

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 06 मार्च (हि.स.)। वन विभाग अनूपपुर परिसर में प्रमुख प्रबंध संचालक अधर गुप्ता के निर्देशन एवं उपप्रबंध संचालक ओजी गोस्वामी के मार्गदर्शन में तेंदूपत्ता शाखकर्तन कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यशाला में ग्रामीणों को बताया गया कि तेंदूपत्ता संग्रहण अतिरिक्त आय का एक प्रमुख जरिया जिसे हरा सोना के नाम से भी जाना जाता हैं। ग्रामीणों को तेंदूपत्ता संग्रहण की विधियों की जानकारी व इसमें आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में चर्चा की गई। कार्यशाला में अनूपपुर रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी पंकज शर्मा, जैतहरी रेंज के सुरेश बहादुर सिंह, अहिरगवां रेंज से राम नरेश विश्वकर्मा, पुष्पराजगढ़ रेंज के आरएस चौधरी एवं समस्त प्राथमिक वनोपज समिति के सदस्य,वन समितियों के पोषक अधिकारी, वनपाल आरएस शिकारवार, आरआर राव उपस्थिति रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला