workers-should-provide-benefits-of-schemes-to-the-common-man-sikarwar
workers-should-provide-benefits-of-schemes-to-the-common-man-sikarwar 
मध्य-प्रदेश

आमजन को योजनाओं का लाभ दिलाएं कार्यकर्ता: सिकरवार

Raftaar Desk - P2

गुना, 26 जून (हि.स.) । प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा आमजन के हित में चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाना सुनिश्चित करें। साथ ही वर्चुअल बैठक में अभी जो बात प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहीं हैं, उन्हे भी गभीरता से अमल में लाएं। यह आव्हान भाजपा कार्यकर्ताओं से भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिकरवार ने किया। सिकरवार सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग के बाद आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होने कहा कि यह प्रशिक्षण वर्ग काफी महत्वपूर्ण होते है। इन्हे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। वर्चुअल हुआ प्रशिक्षण वर्ग भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जिले का प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में वर्चुअल बैठक के माध्यम से हुआ। प्रशिक्षण वर्ग को मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया ने संबोधित किया। पवैया ने सेवा ही संगठन-2 के तहत कार्यकर्ताओं मंत्र देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश परम वैभव को छू रहा है। धारा 370, भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर आदि अनेकों राष्ट्र ्रनिर्माण के रुके कार्य आज हम सबके सामने पूरे हो रहे। भाजपा का कार्यकर्ता इन सभी कार्यों को लेकर बूथ स्तर पर चर्चा करें और केंद्र सरकार की सभी योजनाओ का लाभ आमजन को दिलाए। इस दौरान गुना विधायक गोपीलाल जाटव, जिला टीकाकरण प्रभारी विकास जैन, हेमराज किरार, संतोष धाकड़, प्रमोद सक्सेना, आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक