work-started-to-remove-250-houses-from-near-mahakaleshwar-temple
work-started-to-remove-250-houses-from-near-mahakaleshwar-temple 
मध्य-प्रदेश

महाकालेश्वर मंदिर के समीप से 250 मकानों को हटाने का काम शुरू

Raftaar Desk - P2

उज्जैन, 29 जून (हि.स.)। महाकालेश्वर मंदिर परिसर विस्तार योजना के अंतर्गत भारत माता मंदिर के पीछे और महाराजवाड़ा स्कूल के पीछे स्थित बेगमबाग कालोनी के 250 मकानों को खाली कराने के साथ ही प्रशासन द्वारा खाली मकानों को तोडऩे का काम जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। प्रशासन ने मुआवजे के लिए केम्प भी लगाया है वहीं भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इस बीच क्षेत्र के लोग मुआवजा लेकर ठेकेदारों से अपने मकान तुड़वा रहे हैं। एसडीएम संजय साहू ने बताया कि बेगमबाग क्षेत्र के कुल 250 मकानों को तोड़ा जाना है। इनमें से अब तक 40 लोगों से बैंक पासबुक की फोटोकॉपी लेकर उनके खातों में मुआवजे की राशि तीन-तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर दी गई है। नगर निगम की गैंग द्वारा जेसीबी की मदद से मकानों को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन अब रहवासियों द्वारा ठेकेदारों को मकान तोडऩे का ठेका देकर अपने मकान स्वयं हटवाये जा रहे हैं। रहवासियों की सुविधा के लिये महाराजवाड़ा स्कूल मैदान में प्रशासन के अधिकारियों ने कैंप भी लगाया है, ताकि चिन्हित मकान मालिक संपर्क कर अपने जरूरी कागजात जमा कराने के साथ मुआवजे की राशि बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं। तनाव और सुरक्षा के मद्देनजर इस क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। इधर बेगमाबग क्षेत्र में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका नाम मुआवजा सूची में शामिल नहीं है। एसडीएम साहू ने बताया कि पूर्व में किये गये मकानों के सर्वे के आधार पर सूची तैयार की गई है और सर्वे सूची में शामिल लोगों को ही मुआवजा राशि दी जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ललित ज्वेल