Wildlife Department issued advisory in view of the fear of bird flu
Wildlife Department issued advisory in view of the fear of bird flu 
मध्य-प्रदेश

बर्ड फ्लू की आंशका को देखते हुए वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने जारी की एडवायजरी

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 02 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में बर्ड फ्लू के प्रसार की आशंका को देखते हुए पशुपालन विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है। इसके आधार पर प्रदेश के वन्य प्राणी संरक्षण विभाग ने भी सभी नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर्स तथा सीसीएफ को एक एडवायजरी जारी की है और विशेष सतर्कता के निर्देश दिये है। इधर, राजधानी स्थित वन विहार नेशनल पार्क में भी सतर्कता बढ़ा दी गईै है। प्रदेश के पशुपालन विभाग द्वारा बर्ड फ्लू के संबंध में शुक्रवार को जारी किए गए पत्र के संबंध में प्रदेश के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) ने शनिवार को सभी नेशनल पार्क के डायरेक्टर, फील्ड डायरेक्टर एवं सभी सीसीएफ को एक एडवायजरी भेजी है। इसमें कहा गया है कि वनों में स्थित जल स्रोतों तथा पक्षियों के निवास वाली जगहों पर सतर्कतापूर्वक निगरानी की जाए। यदि को मृत या बीमार पक्षी दिखाई देता है, तो उसकी सूचना जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग को देकर गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाए। वन विहार में बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता राजधानी स्थित वन विहार नेशनल पार्क पक्षियों का बड़ा बसेरा है। हाल ही में हुई पक्षी गणना के दौरान यहां जलीय, स्थलीय, देशी एवं प्रवासी पक्षियों की करीब 153 प्रजातियां पाई गई थीं। वन विहार राजधानी की बड़ी झील के किनारे फैला हुआ है, जहां हर साल बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं। इसे देखते हुए वन विहार में भी बर्ड फ्लू को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। वन विहार के असिस्टेंट डायरेक्टर ए.के.जैन ने बताया कि वन विहार के टूरिस्ट एरिया में तो गश्त नियमानुसार ही चल रही है, लेकिन प्रबंधन क्षेत्र और सफारी क्षेत्र में गश्त को दोगुना किया जा रहा है। कर्मचारियों को निर्देश दिये गए हैं कि कोई भी मृत या बीमार पक्षी दिखाई देने पर तुरंत सूचना दी जाए। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in