wheat-procurement-will-be-postponed-on-27-28-may-in-three-divisions-of-the-state-rewa-shahdol-jabalpur
wheat-procurement-will-be-postponed-on-27-28-may-in-three-divisions-of-the-state-rewa-shahdol-jabalpur 
मध्य-प्रदेश

प्रदेश के तीन संभागों रीवा, शहडोल, जबलपुर में 27-28 मई को गेहूं उपार्जन रहेगा स्थगित

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 26 मई(हि.स.) । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने बताया कि 26 से 29 मई को भारी बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभाग के 15 जिलों में 27 और 28 मई को गेहूं उपार्जन का काम स्थगित रखा जाएगा। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में स्कंध को परिवहन कर सुरक्षित गोदामों में रखे जाने के निर्देश भी संबंधित जिले के अधिकारियों को दिए गए हैं। 27 एवं 28 मई को उपार्जन के लिए आमंत्रित किसानों से अब 30 एवं 31 मई को उनकी फसल का उपार्जन किया जाएगा। इस संबंध में शीघ्र ही उन्हें एसएमएस के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। निर्देशों में रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा में जिला अधिकारियों को कहा गया है कि वह उपार्जन केंद्रों पर उपलब्ध स्कंध पक्के प्लेटफार्म पर स्टेकिंग लगाकर तिरपाल से बांधकर सुरक्षित रखें। इसके साथ ही स्कंध के पास स्थित कवर्ड भंडारण उपलब्ध होने की स्थिति में उसमें भी स्थाई स्कंध का भंडारण कराया जाए। उल्लेखनीय है कि संबंधित जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के कारण ऐहतियात के तौर पर गेहूं उपार्जन को स्थगित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी