western-railway-officers-employees-honored-for-doing-excellent-work
western-railway-officers-employees-honored-for-doing-excellent-work 
मध्य-प्रदेश

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पश्चिम रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 30 जून (हि.स.)। पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक आलोक कुमार ने चर्चगेट स्थित पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। वर्ष 2020-21 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कार विजेताओं को योग्यता प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि विभिन्न मंडलों के पुरस्कार विजेता अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वेब लिंक के माध्यम से वर्चुअली सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बुधवार को बताया कि पश्चिम रेलवे के कुल 216 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के 19 अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल थे। विकास यादव सहायक मंडल इंजीनियर/उज्जैन, शशिकांत वी. राऊत- सहायक मंडल यॉंत्रिक इंजीनियर/ डॉ अम्बेडकर नगर, कुमार राजकृष्णा- वरिष्ठ खंड अभियंता/विद्युत/ डीजल शेड रतलाम, संतोष कुमार विश्वकर्मा-मास्टर क्राफ्ट मेकेनिक/डीजलशेड रतलाम, सर्वोदय मॉड-सीनियर सेक्शन इंजीनियर/टीआरडी/चित्तौडग़ढ़, ज्ञान सिंह पी. सीनियर मेकेनिक/उज्जैन, शिवशंकर दास- सीनियर सेक्शन इंजीनियर/टेलीकॉम/इंदौर, रतन सिंह कटारा-लोको पायलट गुड्स /रतलाम, अशोक मालवीय- पाइंट्स मैन/लिमखेड़ा, संतोष याज्ञनिक-डीएमएस/रतलाम, भरत पुष्कर- सीनियर सेक्शन इंजीनियर/दाहोद, अनिल कुमार-ट्रैक मेंटेनर/पिपलोद, गुरूमुख शरत श्रीवास्तव- सीनियर सेक्शन इंजीनियर/दाहोद, मनोज लाड-सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ डॉ.अम्बेडकर नगर, करण सिंह- वेल्डर/ खंडवा, संजीव कुमार सिंह-सीनियर सेक्शन इंजीनियर/डॉ अम्बेडकर नगर, अरुण कुमार सोलंकी-कार्यालय अधीक्षक/रतलाम, शांति वर्मा- मुख्य कार्यालय अधीक्षक-रतलाम, बृजमोहन कुरवड़े-कंपलेंट इंसपेक्टर रतलाम। रतलाम मंडल के अरुण कुमार सोलंकी ने चर्चगेट में अपर महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे से प्रत्यक्ष रुप से पुरस्कार ग्रहण किया। समारोह में अपर महाप्रबंधक आलोक कुमार ने पुरस्कार विजेताओं को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कोविड महामारी के कठिन दौर में भी अपने कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। उन्होंने रेल कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद जोशी