weather-gets-clear-in-mp-temperature-increases-with-increased-sunshine
weather-gets-clear-in-mp-temperature-increases-with-increased-sunshine 
मध्य-प्रदेश

मप्र में मौसम हुआ साफ, तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ बढ़ी धूप की तल्खी

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 22 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आसपास कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं होने से मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है। बादल छंटने के साथ ही हवाओं का रुख भी बदलकर उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हो गया है। सोमवार को भी एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दाखिल होने जा रहा है। हालांकि इस दोनों सिस्टम से मध्य प्रदेश के मौसम पर विशेष प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है। इस वजह से अभी मौसम शुष्क ही रहेगा। अधिकतम तापमान बढ़ने से दिन में धूप में तल्खी बढ़ने लगेगी। रात के तापमान में भी धीरे-धीरे इजाफा होने लगेगा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि 22 फरवरी को एक प्रबल पश्चिमी विमोक्ष के उत्तर भारत में दाखिल होने की संभावना है। इस सिस्टम की आवृत्ति अधिक होने से 23 फरवरी से हवाओं का रुख एकबार फिर बदलने लगेगा। इससे एकबार फिर से रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगेगी। इस सिस्टम के प्रभाव से कुछ नमी भी मिलने के कारण प्रदेश के उत्तर क्षेत्र ग्वालियर-चंबल संभाग में बादल छा सकते हैं। शेष स्थानों पर मौसम शुष्क बने रहने के आसार है। शुक्ला के मुताबिक दिन में गर्मी बढ़ने के साथ ही अब पतझड़ का मौसम शुरू होने के भी संकेत हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय