we-have-lost-a-hard-worker-a-skilled-manager-and-a-beloved-leader-of-all-vishnudatta-sharma
we-have-lost-a-hard-worker-a-skilled-manager-and-a-beloved-leader-of-all-vishnudatta-sharma 
मध्य-प्रदेश

हमने एक कर्मठ कार्यकर्ता, कुशल प्रबंधक और सभी का प्रिय नेता खो दिया: विष्णुदत्त शर्मा

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 05 मई (हि.स.)। स्व. लुनावत जी का हमारे बीच से जाना कोई साधारण क्षति नहीं है, बल्कि ये एक ऐसा आघात है, जिससे उबर पाना पार्टी के लिए, हम सबके लिए बहुत कठिन होगा। मैं ईश्वर से स्व. लुनावत जी की आत्मिक शांति की कामना करता हूं और यह प्रार्थना करता हूं कि उनके परिजनों, पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन में उनके सहयोगियों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने वरिष्ठ नेता विजेश लुनावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कही। शर्मा ने कहा कि पार्टी में स्व. लुनावत जी की भूमिका जितनी विविधतापूर्ण रही है, उनसे अधिक खूबियां उनके व्यक्तित्व में थीं। स्व. लुनावत जी ने संगठन के सामान्य मसलों से लेकर चुनावी रणनीति और योजना तैयार करने तक के काम में अपनी विशेषज्ञता साबित की। पार्टी को जब भी जरूरत हो, वे एक कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता के रूप में हमेशा उपलब्ध रहते थे। एक सेनापति की तरह रणनीति तैयार करना और उस रणनीति को एक सैनिक की तरह जमीन पर उतारना, स्व. लुनावत जी जैसे नेता ही कर पाते हैं। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि स्व. लुनावत जी चाहे जिस पद पर रहे हों, लेकिन पार्टी के हर कार्यकर्ता ने उन्हें अपने सहयोगी, साथी और मार्गदर्शक के रूप में ही देखा। यह उनकी विशेषता थी कि युवा कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक उनकी लोकप्रियता एक जैसी थी। सभी उन्हें पसंद करते थे। ऐसे सर्वप्रिय साथी का चले जाना अत्यंत दुखद है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे