Water resources minister gives notice to executive engineer in charge in canal damaged case
Water resources minister gives notice to executive engineer in charge in canal damaged case 
मध्य-प्रदेश

जल संसाधन मंत्री ने नहर क्षतिग्रस्त मामले में प्रभारी कार्यपालन यंत्री को थमाया नोटिस

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विभाग का प्रभार लेते ही सबलगढ़ मुरैना में नहर के क्षतिग्रस्त होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मामले की अद्यतन रिपोर्ट मुरैना कलेक्टर से मांगी है। उन्होंने मुख्य अभियंता जल संसाधन को सख्त निर्देश देते हुए इस लापारवाही की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग ने सबलगढ़ के प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्रीवास्तव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 15 दिन में जवाब देने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि गत दिनों कोटा बैराज राजस्थान से नहर में पानी छोड़ने के कारण मुरैना सबलगढ़ की नहर क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे खेतो में पानी भर गया था और आगे खेतों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो रहा था। मंगलवार को नहर की मरम्मत कर ली गई और खेतों को पानी की सप्लाई भी शुरू हो गई है। जल संसाधन मंत्री सिलावट ने प्रदेश की सभी नहरों की वर्तमान स्थिति और उनकी ऑडिट रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करने को कहा है। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अरुण राठौर ने दी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in