wanted-a-warranty-vicious-crooks-went-up-in-arms
wanted-a-warranty-vicious-crooks-went-up-in-arms 
मध्य-प्रदेश

तलाश रहे थे वारंटी, हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश

Raftaar Desk - P2

तलाश रहे थे वारंटी, हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश ग्वालियर, 06 अप्रैल (हि.स.)। माधौगंज थाना क्षेत्र में वारंटी की तलाशकर लौट रही पुलिस को एक युवक कट्टा लहरा कर लोगों को धमकाता मिला। पुलिस को देखते ही कट्टा लहरा रहा बदमाश भागने लगा, लेकिन पुलिस जवानों ने उसका पीछा किया और आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक गंभीर सिंह यादव, महेश यादव, सहायक उपनिरीक्षक रामलखन, प्रधान आरक्षक भान सिंह लोधी, आरक्षक रवि, ज्ञानेन्द्र पूर्व में दर्ज मामले के आरोपियों की तलाश के लिए गुढ़ा गए हुए थे। जब वह लौटकर द्वितीय बटालियन के पास पहुंचे तो एक युवक कट्टा लहराता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही कट्टा लहरा रहा बदमाश भागने लगा। जिसका पुलिसकर्मियों ने पीछा किया और कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा व जिन्दा कारतूस बरामद कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम राघवेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी गुढ़ा बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि वह किस वारदात को अंजाम देने आया था और कट्टा किससे खरीदा है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद