Wall of Chambal right canal broken, hundreds of bigha crop damaged
Wall of Chambal right canal broken, hundreds of bigha crop damaged 
मध्य-प्रदेश

चम्बल दाहिनी कैनाल की दीवाल टूटी, सैंकड़ों बीघा फसल खराब

Raftaar Desk - P2

मुरैना, 08 जनवरी (हि.स.)। सबलगढ़ तहसील के ग्राम मानपुर के पास कोटा बैराज राजस्थान से निकलने वाली चम्बल दाहिनी नहर की दीवाल शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे टूट गई। जिससे नहर का पानी सैंकड़ों बीघा जमीन में भर गया। जिससे खेतों में खड़ी गेहंू व सरसों की फसल खराब हो गई। उधर अगर ये घटना दिन में घटित होती तो खेतों में कार्य कर रहें किसानों के साथ जन हानि भी हो सकती थी। ज्ञात हो करीब तीन दिन से क्षमता से अधिक मात्रा में चम्बल नहर में राजस्थान के कोटा बैराज सें अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा था। जिससे चम्बल नहर के दोनों किनारे लबालब चल रहें थे। यह बात यहा के अधिकारियो के संज्ञान में थी। फिर भी लापरवाही बरतते हुए इस बात पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। जानकारी के अनुसार, मानपुर गांव में आज सुबह 4 बजे चंबल दाहिनी नहर की दीवाल टूट गई। चूंकि जिस समय दीवाल टूटी उस समय नहर में पानी का बहाव काफी तेज था। इसलिए दीवाल टूटते ही नहर का पानी तेज गति से आसपास के खेतों में भर गया। नहर के फूटने से ग्राम मानपुर सहित किशोरगढ़ का पुरा, टाटुपुरा, बाबरीपुरा के किसानों की करीब दो सौ बीघा फसल पानी में डूब गई। जिससे यह पूरी फसल बर्बाद हो गई। बताया जाता है कि जिस स्थान सें चम्बल नहर की दीवाल टूटी हैं वहां से करीब तीन वर्ष से पानी का रिसाव हो रहा था। यह घटना जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही की ओर इशारा करती है। ज्ञात हो कि विभाग में मेंटिनेंस के लिए शासन द्वारा लाखों रुपये की राशि दी जाती है। लेकिन धरातल पर कार्य न होकर कागजों में खाना पूर्ति की जाती है। उधर जैसे ही नहर फूटने की खबर मिली तो तहसीलदार, पटवारी, थाना प्रभारी टेंटरा और सबलगढ़ भी मौके पर पहुंचे और नहर के पानी को कम कराने की कवायद शुरू की गई। कुछ समय बाद ही जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह रावत व बैजनाथ कुशवाह भी मौके पर पहुंचे। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in