volunteers-and-seva-bharti-extend-support-to-coalfields
volunteers-and-seva-bharti-extend-support-to-coalfields 
मध्य-प्रदेश

स्वयंसेवकों व सेवा भारती ने कोयलांचल की बस्तियों में बढ़ाया सहयोग का हाथ

Raftaar Desk - P2

गरीब जनजातीय परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, वितरित किये राशन किट्स अनूपपुर, 28 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लगाए गये लाकडाउन के चलते मजदूरी, किसानी करके रोज कमाने खाने वाले सैकड़ों गरीब परिवारों के सामने भोजन का संकट उठ खड़ा हुआ है। ऐसे गरीब परिवारों की पीड़ा को महसूस करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने जिले के कोयलांचल की गरीब बस्तियों में सेवा - सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है। छत्तीसगढ़ सीमा से लगे राजनगर, पौराधार, डूमरकछार, कुडकूदफाई, आमाडांड, पुलिया दफाई, फुलवारीटोला, निमहा, भाठीसरई, बैगादफाई, कालीबस्ती, झिरियाटोला, कबीर बस्ती,बनगंवा,भलमुडी जैसे गांवों और गरीब बस्तियों में सेवाभारती ने गरीब, जरुरतमंद 500 से अधिक परिवारों को चिन्हित करके उनमें से कुछ का स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन किट्स प्रदान किये। स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता से कुछ जगहों पर जहाँ जांच सुविधा नहीं थी,वहाँ सुरक्षात्मक पीपीई किट पहन कर कोरोना जांच में मदद की गई। इसी प्रकार स्वयंसेवकों के परिवारों ने चावल, आटा, दाल, तेल, आलू, प्याज, नमक, मसाला, साबुन और मास्क का किट् तैयार किया। जिसे जरुरतमंद परिवारों के घरों में जाकर वितरित किया गया। कई बस्तियों में महीनों से राशन ना मिलने की शिकायते थीं। पौराधार की गरीब सेवा बस्ती में ही पचास परिवारों को सूखे राशन का पैकेट दिया गया। अन्य स्थानों पर भी जन सहयोग से तैयार राशन किट्स का नि: शुल्क वितरण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला