vivek-tankha-expressed-apprehension-about-scam-distribution-demand-for-investigation
vivek-tankha-expressed-apprehension-about-scam-distribution-demand-for-investigation 
मध्य-प्रदेश

काढ़ा वितरण के पीछे विवेक तन्खा ने जताई घोटाले की आशंका, जांच की मांग

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 25 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कोरोनाकाल में सरकार द्वारा बांटे गए आयुर्वेदिक काढ़े को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मध्यप्रदेश में 30 करोड़ रुपयों का काढ़ा बांटे जाने पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच करने की मांग की है। दरअसल विवेक तन्खा ने शुक्रवार को ट्वीट कर इतने बड़े खर्च का सीएजी ऑडिट करवाने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा आपदा में भी अवसर। मप्र में 30 करोड़ रुपए का काढ़ा सरकार ने कोरोना काल में वितरित किया। 50 ग्राम के पैकेट्स में। किसको मिला यह शोध का विषय बन गया है। क्या सीएजी का ऑडिट का विषय नहीं हैं। कोविद कार्यकाल को पूरा फ़ायदा उठाया शासन एवं प्रशासन !! गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने विधानसभा में आयुवेर्दिक काढ़े को लेकर सवाल उठाया गया था। जिस पर लिखित जवाब में आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे लिखित द्वारा कहा गया है कि मध्य प्रदेश में 30 नवंबर 2020 तक 30 करोड़ रुपयों का काढ़ा जनता में बांटा गया। अब विवेक तन्खा ने इसके पीछे घोटाले की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय